बरेली 03 अप्रैल , महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर संध्या रानी शाक्य की अध्यक्षता में “ध्वनि और संगीत” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर प्रवीण कुमार ने ध्वनि कैसे उत्पन्न होती है और वातावरण और समाज पर कैसे प्रभाव डालती हैं इस पर विस्तार से चर्चा की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफ़ेसर संध्या रानी शाक्य नें संगीत से विज्ञान और अन्य विषयों के अंतर्संबंध पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि संगीत का पेड़- पौधों , जीव -जंतुओं पर क्या प्रभाव पड़ता है, इस पर शोध कार्य करने की आवश्यकता है स्वागत उद्बोधन में संगीत विभाग प्रभारी डॉक्टर भूपेंद्र कुमार ने बताया कि पायथागोरस, न्यूटन , मिस मैरी क्यूरी,जगदीश वसु , सी वी रमन इत्यादि सहित महान वैज्ञानिक के साथ साथ संगीतकार भी थे । कला से ही भला हो सकता है । इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉक्टर हिमशिखा यादव ,डॉक्टर अन्नू महाजन, डॉक्टर एकता सिंह, डॉक्टर दिनेश सिंह ,श्री गजेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएँ एवं शोधार्थी उपस्थित थे।
वीरांगना अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में ध्वनि और संगीत” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन ।
Related Articles