Indus News TV Live

Tuesday, January 7, 2025
spot_img

15 दिसंबर न्यूज़ अपडेट – ब्रेकिंग

1. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की ओर से कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने किया पलटवार 

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार शाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा है कि ‘जो मुल्क पड़ोसी देश की संसद पर हमला करता हो और लादेन को पनाह देता हो, उसे यहां ज्ञान नहीं देना चाहिए.’ बहुपक्षवाद सफल हो सकता है. ये साबित करें कि यूएनएससी सफल होकर हमारे क्षेत्र में शांति ला सकता है.’ इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार करते हुए कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता इस पर टिकी है कि यह हमारे दौर की बड़ी चुनौतियां जैसे महामारी, जलवायु परिवर्तन, संघर्ष या आतंकवाद का कैसे सामना करती है.

2. हिजाब विरोधी प्रदर्शन में यूएन के प्रस्ताव पर भारत ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा

16 सितंबर से ईरान में हिजाब ना पहनने को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब ईरान भर में फैल चुके हैं, और सुरक्षाबलों की ओर से प्रदर्शनकारियों पर भारी बल प्रयोग की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. ईरान में सार्वजनिक तौर पर मौत की सज़ा देने के भी दो मामले सामने आए हैं. ये सब कुछ शुरू हुआ एक 22 साल की महिला महसा अमीनी की मौत से. अमीनी को ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने ‘हिजाब ठीक से ना पहनने’ के कारण गिरफ़्तार कर लिया और हिरासत में ही उनकी मौत हो गई.

3. चीन ने अपने छह अधिकारियों को ब्रिटेन से वापस बुलाया, ब्रिटेन में राजनयिकों का नाम भी शामिल है. 

ब्रिटेन ने चीनी अधिकारियों से अपील की थी कि वह अपने राजनयिक संरक्षण को ख़त्म कर अक्टूबर में हुई घटना की जांच की अनुमति दें. ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने चीन के इस फ़ैसले पर निराशा ज़ाहिर करते हुए कहा कि अब इन छह राजनयिकों को न्याय नहीं मिल पाएगा. चीन ने जिन लोगों को वापस बुलाया है उनमें काउंसल-जनरल ज़ांग ज़ाइयुएन का नाम शामिल है, जिन पर एक लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी की पिटाई करने का आरोप है.

4. छत्तीसगढ़ में 27 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे शख्स की गोली मारकर हत्या

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बुधवार को दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे 38 वर्षीय एक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि यह घटना सकरी थाना क्षेत्र के तुरकाडीह बाईपास पर हुई। एएसपी ने कहा कि सहायकों ने बिलासपुर निवासी संजू त्रिपाठी पर अपराह्न करीब सवा चार बजे उस समय अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जब वह चार पहिया वाहन से जा रहे थे, एएसपी ने कहा कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई.

5. महाराष्ट्र में शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर पड़ोसी ने महिला की हत्या की

ठाणे जिले के डोम्बिवली इलाके में एक 44 वर्षीय महिला की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर हत्या कर दी क्योंकि उसने उसे शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था। पीड़िता की पहचान वैशाली मसूद के रूप में हुई है। मानपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कथित तौर पर सुश्री मसूद या उनके बेटे से अक्सर शराब के लिए पैसे उधार लेता था। बुधवार की सुबह जब वह एक बार फिर उनके दरवाजे पर पहुंचा तो उसने पैसे देने से मना कर दिया। गुस्से में उसने कथित तौर पर चाकू निकाल लिया और उसे कई बार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Recent