भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के 168 वैज्ञानिकों के इस्तीफे से देश-विदेश में खलबली मच गई है। वैज्ञानिकों ने डीम्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के काम के एवज में मिलने वाला भत्ता रोके जाने के विरोध में यह कदम उठाया है। (IVRI Scientists Mass Resignation)
सूत्रों का कहना है कि सामूहिक इस्तीफा के बाद कृषि मंत्रालय जागा है और बातचीत की प्रक्रिया शुरू की गई है, जबकि महीनों से चल रहे आंदोलन पर किसी भी स्तर से कोई आश्वासन तक नहीं दिया गया। (IVRI Scientists Mass Resignation)
वैज्ञानिकों के इस्तीफे की वजह क्या है, यह जानने को इंडस न्यूज की टीम आईवीआरआई इज्जतनगर पहुंची और आंदोलनकारी वैज्ञानिकों के नेतृत्व से बातचीत की। आप भी सुनिए वैज्ञानिकों ने क्या कहा-