पटना। प्रदर्शन कर रहे BSSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। छात्रों ने आज मार्च का आह्वान किया था। इसी के तहत छात्रों ने मार्च निकाला था। मार्च के दौरान BSSCअभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे पर पहुंच गये और पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग करने लगे। (After leak BSSC paper)
छात्रों को आगे बढ़ने से पुलिस ने मना किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे जिसके बाद पुलिस ने मार्च कर रहे BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिस की लाठीचार्ज से कुछ छात्र घायल हो गये। वहीं कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं BSSC अभ्यर्थी तीनों एक्जाम कैसिंल करने की मांग पर अड़े हैं। जबकि लाठीचार्ज मामले पर पटना एडीएम ने कहा कि रुल ऑफ लॉ मेंटेंन किया गया है।
बता दें कि BSSC पेपर लीक होने के बाद से छात्र गुस्से में हैं और लगातार आंदोलन कर रहे हैं। मार्च के लिए आज वे पटना की सड़कों पर उतरे थे। तभी पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुई जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद छात्रों से मिलने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पहुंच गये। उन्होंने BSSC अभ्यर्थियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों से अवगत हुए। (After leak BSSC paper)
छात्रों के मार्च को देखते हुए डाकबंगला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। BSSC अभ्यर्थियों की बाते सुनने के बाद विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए और इसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।
टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि छात्र शांतिपूर्ण ढंग से मार्च नहीं कर रहे थे। पुलिस को चकमा देकर छात्रों ने रूट बदल लिया था। एक्जीविशन रोड से होते हुए छात्र डाकबंगला चौराहा पहुंच गये। छात्रों का प्लान आगे की तरफ जाना था। बिना अनुमति के छात्रों को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया। (After leak BSSC paper)
इसी को देखते हुए पुलिस ने छात्रों को रोकने का काम किया। जबकि जेपी गोलंबर पर छात्रों को रोकने के लिए पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी लेकिन चकमा देकर छात्र एक्जिविशन रोड की तरफ से होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंच गये। छात्रों के सिर फटने की बात को टाउन डीएसपी ने नकार दिया उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है।
टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों को शांतिपूर्ण ढंग से मांग रखने का मौका दिया गया था लेकिन छात्रों ने सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा छात्रों पर हल्का बल प्रयोग किया गया। छात्रों को पीछे धकेला गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सुरत में बिना अनुमति के छात्रों को आगे नहीं बढ़ने देंगे। शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेंगे तो हम करने नहीं देंगे (After leak BSSC paper)