Indus News TV Live

Sunday, January 5, 2025
spot_img

सुल्तानपुर: आंबेडकर सेना ने भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस पर निकाली रैली

सुल्तानपुर: 1 जनवरी आंबेडकर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप कोरी ने शौर्य दिवस पे हज़ारों लोगों के साथ रैली निकाली। रैली में अयोध्या, रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, कानपुर आदि कई जिलों के लोग शामिल हुए और रैली को सफल बनाया। (Bhima Koregaon Bravery Day)

उदय प्रताप कोरी ने कहा कि 1 जनवरी का दिन सिर्फ नया साल मनाने का दिन ही नहीं बल्कि यह शोषित वंचित समाज के लिए महत्वपूर्ण दिन है जिस दिन वर्णव्यवस्था समाज के शोषण के विरोध में बहुजनों ने अपनी आवाज़ को बुलंद किया था और इन शोषणकर्ताओं को शोषित समाज के सिर्फ 500 महारों की टुकड़ी ने हज़ारों पेशवाओं की पलटन हराया था और पूरे विश्व में अपने पूर्वज सम्राट अशोक महान की तरह विजय फतह की थी। (Bhima Koregaon Bravery Day)

यह भी पढ़ें: संविधान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के राज्यपाल को बर्खास्त किया जाए- शाहनवाज़ आलम

यह भी पढ़ें: नौवें दिन भी जारी रहा बौद्ध अनुयायियों का धरना, दिल्ली के भंते विन्याचार्य धरना स्थल पहुंचे

यह भी पढ़ें: अधिवक्ता के घर में घुसकर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदेश, जेएसएससी परीक्षा में पेपर लीक हुआ तो सीधे भेज देंगें जेल


Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent