Indus News TV Live

Friday, January 3, 2025
spot_img

बरेली: बाबा साहब के अपमान पर भड़के मुस्लिम

बरेली में भारत जोड़ो पार्टी की रैली को कलेक्ट्रेट जाने से जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने रोक दिया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच काफी देर तक बहस हुई। बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों की बात मानकर ज्ञापन सौंप दिया(Muslims angry of Baba Saheb)

रिपोर्ट – मनोज कुमार मौर्य, रिपोर्टर, बरेली

भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली ने कहा कि उनकी पार्टी अपने महापुरुषों पर कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर दिया गया बयान अमर्यादित टिप्पणी है और इसकी घोर निंदा की जाती है (Muslims angry of Baba Saheb)
नासिर अली ने आगे कहा कि भारत में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की मिली भगत है और वे देश के अन्य पार्टियों को सत्ता में देखना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो पार्टी संविधान और बाबा साहब की धरोहर को संभालेगी और देश में जात-पात छुआछूत जैसी गंभीर भेदभाव को खत्म करेगी। भारत जोड़ो पार्टी देश के सभी वर्गों के लोगों को एकजुट करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए काम कर रही है।
रैली में भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली, सैय्यद नाजिम अली, सैयद इरशाद अली शाह, भिक्षु थेरोपानन्द, भिक्षु बुद्ध मित्र बरेली, भिक्षु जीवक ज्योति, भिक्षु अक्षयदीप, भिक्षु शील रतन, नरेन्द्र बौद्ध, फिरोज खान, अजमेरी शाह, मौलाना शफात अली, रोहित रॉबर्ट, सुधीर कुमार वाल्मीकि, हनीफ इदरीसी, राकेश कुमार राठौर, अशरफ अल्वी, सतपाल कश्यप, गुड्डू इश्तियाक, नायाब अली, सज्जाद अल्वी, अजर अली, दिलशाद, जीशान, मोहम्मद तैमूर अली शाह, बन्ने अल्वी, कासिम अल्वी, मकसूद अल्वी, बडडन अल्वी, रहीस मियां, जफर अली, अली भाई, शान मोहम्मद , फरजान खान, महेंद्र पाल राठौर, नदीम अली, निसार अली, याकूब अली, जौहरी आसिफ अल्वी, राशिद अली, दिलशाद अल्वी, अमन अल्वी, नदीम भाई, टेलर आफताब अली, रेहान खान, आदि लोग मौजूद रहे (Muslims angry of Baba Saheb)

यह भी पढ़ें: संविधान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के राज्यपाल को बर्खास्त किया जाए- शाहनवाज़ आलम

यह भी पढ़ें: नौवें दिन भी जारी रहा बौद्ध अनुयायियों का धरना, दिल्ली के भंते विन्याचार्य धरना स्थल पहुंचे

यह भी पढ़ें: अधिवक्ता के घर में घुसकर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदेश, जेएसएससी परीक्षा में पेपर लीक हुआ तो सीधे भेज देंगें जेल


Related Articles

Recent