Indus News TV Live

Sunday, December 22, 2024
spot_img

बरेली के अभिषेक मौर्य वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने जाएंगे इंग्लैंड, लेजर रन में हुआ चयन

बरेली। फ्यूचर कॉलेज से डी फार्मा पास कर चुके बरेली के लाल अभिषेक मौर्य ने खेल की दुनिया में बरेली का नाम रोशन कर दिया है। मॉडर्न पेंटाथलन रनिंग स्विमिंग और शूटिंग के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके अभिषेक मौर्य इंग्लैंड में लेजर रन वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने के लिए जाएंगे यह प्रतियोगिता 19 से 21 अगस्त के बीच इंग्लैंड में होने जा रही है। इससे पहले अभिषेक मौर्य कजाकिस्तान एशिया कप में खेलते हुए पांचवें स्थान पर रहे थे और अमेरिका वर्ल्ड चैंपियनशिप में 80 देश में टॉप 10 रहे थे। जिले से लेकर अंतर्राष्ट्रीय खेलों तक विभिन्न चैंपियनशिप में उन्होंने अपने जीवन में 50 से अधिक मेडल जीते हैं जोकि एक खिलाड़ी के तौर पर बड़ी उपलब्धि है।
जसौली निवासी मुन्नालाल मौर्य के बेटे काफी होनहार हैं मुन्नालाल मौर्य बताते हैं कि वह एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर रीजनल डायरेक्टर क्लब मेंबर हैं और शुरू से ही उनके इस बेटे की खेल में काफी रुचि थी और उन्होंने उसे खेलकूद के क्षेत्र में भरपूर मौका भी दिया।
विधायक संजीव अग्रवाल के निवास पर बातचीत करते हुए श्री मौर्य ने कहा की उनके बेटे की इस कामयाबी से न केवल परिवार के अंदर खुशी का माहौल है बल्कि उनके मिलने वाले और रिश्तेदारों ने भी बधाइयां दी हैं। उन्होंने पूरी उम्मीद जताई है कि इंग्लैंड के अंदर भी उनका बेटा चैंपियनशिप जीतकर भारत का नाम रोशन करेगा अपने बेटे की प्रतिभा पर उन्हें पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़ें: कांशीराम साहब ने सीएम दिग्विजय सिंह से कहकर ख़त्म कराए थे वीरांगना फूलन देवी के सभी मुकदमे – दद्दू प्रसाद, पूर्व मंत्री


यह भी पढ़ें: विधायक एवं पूर्व मंत्री अताउर्रहमान बनाए गए सपा‌ के प्रदेश महासचिव, अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं


Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent