Indus News TV Live

Sunday, December 22, 2024
spot_img

बरेली: कल्चरल एसोसिएशन गणतंत्र दिवस पर ‘अखिल भारतीय महोत्सव’ का आयोजन करेगा, कार्यक्रम में एंट्री फ्री

बरेली: ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के द्वारा 26 जनवरी पर तीन दिवसीय ‘अखिल भारतीय महोत्सव’ में देशभक्ति व लोकसंगीत पर आधारित नृत्य, नाट्य, संगीत और पेंटिंग का आयोजन ‘संजय गाँधी कम्युनिटी हॉल, बरेली’ में किया जायेगा। इस बाबत एसोसिएशन के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस अनंत वास्तु कार्यालय राजेंद्र नगर पर आयोजित की गयी। (All India Festival on Republic Day)
प्रेस कांफ्रेंस में आयोजक ने बताया कि ‘संजय गाँधी कम्युनिटी हॉल, बरेली’ में 25 जनवरी को शाम 05 बजे हवन पूजन व कवि सम्मेलन-मुशायरा, 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे से नृत्य,गायन प्रतियोगिता व शाम 06 बजे से नाटकों का आयोजन होगा। दिनाँक 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे सांस्कृतिक रंगयात्रा दोपहर 02 बजे से लघु फिल्म समारोह शाम 06 बजे से नाटकों का मंचन सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण होगा। कार्यक्रम में बरेली के प्रसिद्द रंगकर्मी और आल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जेसी पालीवाल को विशेष श्रद्धांजलि दी जायेगी। अध्यक्ष ने बताया की जेसी पालीवाल चाहते थे की उनकी संस्था आगे भी अपना कार्य जारी रखे।

संस्था अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू आगे कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह से कार्य करना है एवं स्वर्गीय जे. सी. पालीवाल जी के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करना है। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सैनी ने कहा कि कार्यक्रम में मातृशक्ति का भी विशेष सम्मान किया जायेगा एवं गोविन्द सैनी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को विशेष सम्मान देने का प्रयास किया जाएगा। महासचिव सुनील धवन ने कहा कि संस्था शौकिया कलाकारों के लिए कार्यरत है उनको सही दिशा निर्देशन एवं मागदर्शन एवं मंच देने का संस्था का प्रयास है। (All India Festival on Republic Day)
मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत और पवन कालरा ने सभी दर्शकों से भारी संख्या में आने का आहवान किया। देवेंद्र रावत ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री फ्री रहेगी। कोई भी कला प्रेमी एवं आ नागरिक बिना कोई शुल्क दिए कार्यकर्म में पहुँच सकता है।
इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, डॉ. मोहित अग्रवाल को उपाध्यक्ष, डॉ. मोहित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल को संरक्षक व उमंग अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर डॉ.सैय्यद सिराज, मोहम्मद नबी, मनसुख राजपूत, रोहित राकेश, ज्योति शर्मा, मोना श्रीवास्तव, नाहिद बेग, रणधीर प्रसाद गौड़, प्रदीप मिश्रा, अमित कक्कड़, दीपक शर्मा, भूपेंद्र गंगवार, दिलशाद, मिराज, नरेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। (All India Festival on Republic Day)



यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अली ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर

यह भी पढ़ें: OBC आंदोलन के नायक, BSP नेता, पूर्व मंत्री पारस नाथ मौर्य का निधन, लखनऊ में ली अंतिम साँस


यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे रेलवे कर्मचारी

यह भी पढ़ें: मौर्य विकास संस्था बरेली ने मनाई राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की जयंती, 20 महिलाओं को मिला विशेष सम्मान


Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent