बरेली में इलैक्ट्रोहोम्योपैथी बनाने जा रही बड़ी पहचान
बरेली में इलैक्ट्रोहोम्योपैथी बड़ी पहचान बनाने जा रही है। इस काम की पहल डॉ.हरीश पटेल ने की है, जो सैकड़ों लोगों के असाध्य रोगों को इस पैथी के माध्यम से ठीक कर चुके हैं। चिकित्सा क्षेत्र में बरेली के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी।