Indus News TV Live

Sunday, December 22, 2024
spot_img

पहले दो टेस्ट मैचों से कोहली बाहर …जगह का दावेदार कौन ?

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के शुरूआती दो मैचों से निजी कारणों से ब्रेक लिया है। श्रृंखला का पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. मगर इस सीरीज से ठीक पहले विराट कोहली शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. चयनकर्ताओं को अब कोहली के विकल्प की तलाश है।(Kohli out test matches)

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने शुरूआती मैचों से निजी कारणों से ब्रेक लिया है, भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. विराट कोहली इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.

अगर विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलते, तब भारतीय प्लेइंग इलेवन में टॉप-5 बैटर्स का क्रम इस प्रकार होता – रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल. फिर एक विकेटकीपर और तीन स्पिन ऑलराउंडर. 10-11वें पर आते बुमराह और सिराज. अब चूंकि विराट नहीं खेलेंगे तो टीम मैनेजमेंट उनकी जगह श्रेयस अय्यर को ही मौका देगा, बजाय उनके जो अभी टीम में चुने जाएंगे. यानी जो भी खिलाड़ी विराट की जगह टीम में चुना जाएगा, वह दूसरा टेस्ट भले ही खेल ले, पहले टेस्ट में इसकी संभावना नहीं दिखती.(Kohli out test matches)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार विराट की जगह रिंकू सिंह, रजत पाटीदार जैसे युवा खिलाड़ी को मौका मिलेगा तो कोई चेतेश्वर पुजारा की वापसी का तर्क दे रहा है। जब टीम में विराट कोहली थे,तब इस कॉम्बिनेशन में श्रेयस अय्यर की जगह नहीं बन रही थी. आइए नज़र डालते है होने वाली भारत बनाम इंग्लैंड की श्रृंखला के शे᠎̮ड्‌यू्‌ल्‌ पर.(Kohli out test matches)

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम 
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला


यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी कन्नौजिया को मुख्यमंत्री योगी ने किया सम्मानित

यह भी पढ़ें: अभिषेक मौर्य वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने जाएंगे इंग्लैंड, लेजर रन में हुआ चयन

Related Articles

Recent