Indus News TV Live

Friday, April 4, 2025
spot_img

बरेली: रेलकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया UPS का विरोध, ज्ञापन देकर मांगी पुरानी पेंशन

बरेली: फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे और NMOPS के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर इज्जतनगर मंडल के रेल कर्मचारियों ने आज निर्वाचित और मान्यता प्राप्त यूनियन एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य कारखाना प्रबंधक को देकर हू ब हू पुरानी पेंशन बहाली की मांग की, साथ ही संपूर्ण मंडल के स्टेशनों, डिपो, कार्यालयों और लाइन कर्मचारियों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर UPS अधिसूचना के प्रवर्तन का जोरदार विरोध किया।

यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर में आज सुबह से ही सभी कर्मचारियों ने बाहों पर काली पट्टी बांध कर अपने कार्यस्थलों पर कार्य किया, दोपहर में कारखाना गेट पर टैंट में चल रहे एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के अस्थाई कैंप कार्यालय में एकत्र होकर यूपीएस के विरोध में नारेबाजी की और हू ब हू पुरानी पेंशन की बहाली तक अनवरत संघर्ष जारी रखने का अपना संकल्प पुनः दोहराया। कैंप कार्यालय से ही सभी कर्मचारी एकत्र होकर मुख्य कारखाना प्रबंधक के कार्यालय गए और रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के मंडल संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता ने मुख्य कारखाना प्रबंधक विपुल कुमार सिंह को दिया।

मुख्य कारखाना प्रबंधक से पेंशन सहित अन्य कई कर्मचारी हितों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस अवसर पर एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के कारखाना मंडल अध्यक्ष अनवारूल हसन, मंडल मंत्री रजनीश तिवारी, जयेंद्र शेखर गुप्ता, देवेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, राजेश दीक्षित, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संतोष यादव, विवेक कुमार, प्रमोद, सत्येंद्र यादव, अर्पित कुमार, राजू, चेतराम, दिनेश यादव, मनोज यादव, विनय गुप्ता, दिनेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Recent