पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल अक्सर उठते ही रहते हैं। इंसाफ पाने की चाह में पुलिस से गुहार लगाने वालों कतार हर जिले लगती रहती है। तंग आकर लोग बरसों बाद या तो शांत बैठ जाने को मजबूर होते हैं या फिर अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं। कुछ लोग अपने तरीके से प्रतिरोध दर्ज कराते हैं। ऐसा ही वाकया 29 अगस्त को बरेली के एसएसपी दफ्तर पर हुआ। एक साधारण की दिखने वाली फरियादी महिला अचानक एक दारोगा पर चप्पल लेकर झपट पड़ी। बिना रुके वह लगातार हमलावर दिखाई दी और दारोगा किसी तरह अपने स्टार बचाने की कोशिश करते रहे, आसपास मौजूद पुलिस के कारकून भी इस मंजर को देखकर हक्के-बक्के रह गए। बामुश्किल महिला को काबू में किया गया। हालांकि, तब तक यह मामला सोशल मीडिया के गलियारे में रोचक तमाशे की तरह वायरल हो गया। (Woman Beat Inspector Slippers)
महिला का आरोप है कि दरोगा बहेड़ी थाने में तैनात थे। क्षेत्र के रहने वाले लोगों के खिलाफ महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत की थी, लेकिन उसकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, महिला का ही 151 की धारा में चालान कर दिया। (Woman Beat Inspector Slippers)
“महिला मेंटली डिस्टर्ब है और कई लोगों को पर गंभीर आरोप लगा चुकी है। महिला की काउंसलिंग कराई जा रही है। काउंसलिंग कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
-एसपी क्राइम मुकेश सिंह