10 दिसंबर को निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा का उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश करेंगे नेतृत्व
बरेली आज शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दिक्षित, उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शहर बरेली प्रभारी अजय सारस्वत सोनी ने कल दिनांक 10 दिसंबर को निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा जिसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश करेंगे विस्तृत जानकारी दी। (Yogesh lead Bharat Jodo)
उसके बाद उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उनके उज्जवल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य की कामना करी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने बताया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद माननीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पिछले कई महीनों से चल रही भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरह से लोग शामिल हो रहे हैं और वह लोगों के मन की बात को सुन रहे हैं सब से मिल रहे हैं युवाओं से, महिलाओं से, बच्चों से ,व्यापारियों से ,बुजुर्गों से सब से मिलकर वह बात कर रहे हैं उनकी बातों को सुन रहे हैं समझ रहे हैं उससे जो वातावरण तैयार हो रहा है (Yogesh lead Bharat Jodo)
इसका असर हिमाचल के चुनावों में दिखाई दिया जहां कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई उन्होंने बताया पूरे उत्तर प्रदेश में राखी अध्यक्षों के नेतृत्व में चल रही भारत दोनों यात्रा से आगामी नगर निकाय चुनावों में एक अच्छा माहौल तैयार होगा और कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी ।
उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि जब से डबल इंजन भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है तब से सबसे ज्यादा उत्पीड़न युवाओं का हो रहा है आज युवा मन ही मन परेशान है वह कुछ कह नहीं पा रहा हैं युवाओं से जो वादा किया गया था दो करोड़ नौकरी देने का वह भी पूरा नहीं हुआ युवा डिग्रियां लेकर दर-दर भटक रहे हैं माननीय पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी जी द्वारा चल रही भारत जोड़ो यात्रा से युवाओं में काफी उत्साह और जोश पैदा हुआ है जिसका असर आगामी 2024 के चुनाव में दिखाई देगा । (Yogesh lead Bharat Jodo)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुमुद गंगवार ने कहा राज्य स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस जनों में एक हलचल पैदा हुई है पुराने घर बैठे कांग्रेसी भी आज घर से बाहर निकल आए हैं हर कोई यह चाह रहा है कांग्रेस एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ी हो और माननीय राहुल गांधी जी द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा का लाभ हर प्रदेश में मिले ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शहर बरेली प्रभारी अजय सारस्वत सोनी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेश घर-घर तक अपनी नीतियों को पहुंचाने में कामयाब हो चुकी है और आगामी चुनावों में इसका असर दिखाई देगा । (Yogesh lead Bharat Jodo)
कार्यक्रम के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुमुद गंगवार, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बरेली शहर प्रभारी अजय सारस्वत सोनी की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी को बरेली महापौर पद के लिए अपना आवेदन दिया ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, एन एस यू आई के नेशनल डेलीगेट पारस, जिला महासचिव जिया उर रहमान, दिनेश दद्दा, योगेश जौहरी, सुरेश बाल्मीकि, सय्यद गुलफाम मियां, डॉ सदाकत हुसैन शेख, गुड्डू, सय्यद बिलाल, हर्षित दूबे, डा शिव कुमार शर्मा, रमेश चंद्र, सरफराज बेग, अमित कुशवाहा, बब्लू शर्मा, आदित्य सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे। (Yogesh lead Bharat Jodo)